Sairaj Bahutule Steps Down : भारत और मुंबई के पूर्व स्टार स्पिनर सैराज बहुतुले ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने गेंदबाजी कोच पद छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि सैराज बहुतुले ने निजी कारणों की वजह से यह फैसला लिया है।
सैराज बहुतुले की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अपने करियर में कुल दो टेस्ट और आठ वनडे मुकाबले खेले थे। उनका करियर छह साल लंबा चला था। पिछले तीन साल से वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे। वो कई बार टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम कर चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर भी कुछ समय तक काम किया था। जब तक मोर्ने मोर्कल की नियुक्ति नहीं हुई थी, तब तक उन्होंने ही टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम किया था।
सैराज बहुतुले ने अपने पद से दिया इस्तीफा
सैराज बहुतुले ने हालांकि अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बहुतुले ने निजी कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया है। बहुतुले ने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का आभार जताया है। उन्होंने कहा,
हां निजी कारणों की वजह से मैंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस छोड़ दिया है। मैं बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह, बीसीसीआई, राहुल और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के वर्तमान हेड वीवीएस लक्ष्मण का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे हर फॉर्मेट में इंडिया के टॉप स्पिनर्स के साथ काम करने का मौका दिया। मैं इंडिया, इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम में कम से कम 20 सीरीज या टूर पर इनके साथ था। मैंने एनसीए और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने तीन साल के कार्यकाल का पूरा लुत्फ उठाया। बीसीसीआई के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर मेरी सेवाएं हमेशा उपलब्ध रहेंगी।
आपको बता दें कि सैराज बहुतुले को ग्रासरूट लेवल पर काम करने के लिए जाना जाता है, जिन्होंने कई बेहतरीन टैलेंट तैयार किए थे।