चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने विमेंस डे पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी टीम के खिलाड़ियों की पत्नियों के दिखाया गया था। इस वीडियो में बात करते हुए साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने बताया कि किस तरह क्रिकेटर्स की पत्नियां अपने पतियों की क्रिकेट में हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर गर्व महसूस करती हैं। साक्षी ने इस बारे में भी बात की है क्रिकेट में टॉप पर पहुंचना खिलाड़ियों के लिए कितना कठिन होता है।
साक्षी ने बताया कि एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के साथ शादी करने के बाद लोगों को काफी बदलना पड़ता है और अपने पार्टनर को सहज रखने के लिए उन्हें काफी चीजों से तालमेल बैठाना पड़ता है।
उन्होंने कहा,
जब आप शादी करते हैं और आपके पति ऑफिस जाते हैं तो आपकी सामान्य जिंदगी में बदलाव आता है, लेकिन हमारे पति खेलने जाते हैं। मेरे हिसाब से आपको तालमेल बैठाना पड़ता है और खुद को उस तरह से बदलना पड़ता है जैसा कि वे चाहते हैं।
एमएस धोनी और साक्षी ने 04 जुलाई, 2010 में शादी की थी। कई अहम टूर्नामेंट्स के लिए साक्षी ने लगातार धोनी के साथ यात्रा की है और अधिकतर मौकों पर उन्हें स्टैंड से धोनी को चीयर करते हुए देखा गया है। खास तौर से वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कोई मुकाबला मिस नहीं करती हैं।
"लोग हमेशा सवाल उठाने के लिए तैयार रहते हैं"- साक्षी
साक्षी ने एक मशहूर क्रिकेट स्टार की पत्नी होने की चुनौतियों के बारे में भी बात की है। साक्षी ने बताया कि लोग हमेशा आपके ऊपर सवाल खड़े करने के लिए तैयार रहते हैं और कैमरा के सामने खुद को स्वाभाविक रख पाना भी मुश्किल रहता है।
उन्होंने कहा,
आपके पास अपना प्राइवेट स्पेस नहीं होता है और आप कैमरा के सामने उस तरह से नहीं रह सकते जैसा कि आप आम तौर पर रहते हैं। कुछ लोग कैमरा के सामने सहज होते हैं, लेकिन कुछ नहीं होते हैं। खास तौर से पब्लिक की बात करें तो वे आपके ऊपर सवाल खड़े करने के लिए तैयार रहते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि आप दोस्तों के साथ समय बिता रहे होते हैं तब भी लोग आपके बारे में बात करने लगते हैं।