भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट मैचों में भी काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। सलमान बट्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने कई सालों तक डोमेस्टिक क्रिकेट में खेला है और उनके लिए रन भी बनाए हैं और इसी वजह से वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस बार टीम में दो खिलाड़ियों को पहली बार जगह दी गई है और ये खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और इशान किशन हैं। सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
सूर्यकुमार यादव को शॉट सेलेक्शन में करना होगा बदलाव - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के पास डोमेस्टिक क्रिकेट का काफी अनुभव है और इसी वजह से वो टेस्ट में भी काफी सफल हो सकते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
सूर्यकुमार यादव के पास डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का काफी एक्सपीरियंस है। मेरे हिसाब से लंबे फॉर्मेट को वो काफी अच्छी तरह से समझते हैं। उन्हें ये पता होना चाहिए कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट को एडॉप्ट करना होगा। आपको थोड़ा-बहुत अपने शॉट सेलेक्शन में भी बदलाव की जरूरत है। अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से प्लेयर्स पर फोकस करना चाहिए। टाइम मैनेजमेंट भी एक बहुत अहम पहलू है। सेशन को ध्यान में रखते हुए आपको एडजस्टमेंट करने होते हैं। जिस तरह का अनुभव सूर्यकुमार यादव के पास है उसे देखते हुए उन्हें अच्छे रिजल्ट देने चाहिए।
आपको बता दें कि टी20 में सूर्यकुमार यादव ने काफी लाजवाब खेल दिखाया है लेकिन देखने वाली बात होगी कि टेस्ट मैचों में उनका टेंपरामेंट कैसा रहता है और वो किस तरह का खेल दिखाते हैं।