महिला क्रिकेट में एक क्रांतिकारी परिवर्तन होने जा रहा है। बीसीसीआई के बैनर तले अब पुरुष आईपीएल की तरह की महिला आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर शनिवार को बहुत बड़ी खबर देखने को मिली, जहां इस महिला टी20 लीग के पहले सत्र से पहले 5 फ्रेंचाइजी का ऐलान हो गया है। इन पांचों को मिलाकर कुल 4669.99 करोड़ रुपये की बोली लगी है।
भारतीय महिला क्रिकेट में हो रहे इस बड़े परिवर्तन की हर जगह तारीफ देखने को मिल रही है। बेटियों को आगे बढ़ने में इस लीग का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है, जिसकी पाकिस्तान से भी तारीफ मिल रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि भारत में अब और लोग चाहेंगे कि उनकी बेटियां क्रिकेट खेलें।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
आईपीएल के उद्घाटन सीजन में पुरुषों की टीमों की तुलना में महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमों को ज्यादा पैसे में बेचा गया। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। महिला क्रिकेट के लिहाज से यह बहुत बड़ी छलांग है। इसके बाद महिला क्रिकेट का चेहरा बदल जाएगा। यह निश्चित रूप से उन्हें एक नया आयाम देने वाला है। खिलाड़ियों के लिए बहुत सारे अवसर होने जा रहे हैं। भारत में बहुत से लोग अब चाहेंगे कि उनकी बेटियां इस खेल को अपनाएं।
महिला क्रिकेट के लिए ये है बहुत बड़ा कदम
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
यह बहुत बड़ी बात है और भारत ने एक बड़ा कदम उठाया है। किसी और ने महिला क्रिकेट में इतना बड़ा कदम नहीं उठाया है। यह अभूतपूर्व है। क्रिकेट के खेल में महिलाओं का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। बीसीसीआई पहले ही पांच साल के लिए टेलीविजन अधिकार बेच चुका है। इस लीग से बोर्ड और खिलाड़ियों दोनों को फायदा होने वाला है। टूर्नामेंट पर काफी ध्यान दिया जाएगा।