आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) आखिरी लम्हों में जिस तरह से शांत थे, उसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच 2016 टी20 वर्ल्ड कप के मैच को याद किया और कहा कि जिस तरह से धोनी ने उस वक्त अपने इमोशंस को कंट्रोल किया था, उसी तरह इस मैच में भी उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे।
एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। सीएसके को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
एम एस धोनी अपने इमोशंस पर काबू रखते हैं - सलमान बट्ट
आखिरी गेंद के दौरान हर कोई अपनी सीट पर खड़ा हो गया था लेकिन धोनी के चेहरे पर कोई भाव नहीं था और वो काफी शांत बैठे थे। सलमान बट्ट ने इसको लेकर कहा,
कुछ साल पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ था। ये मुकाबला आखिरी गेंद तक गया था। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे और जब वो गेंदबाजी के लिए रन अप पर गए तो धोनी ने अपना दस्ताना निकाल लिया और जैसे ही बल्लेबाज बीट हुआ उन्होंने तेजी से दौड़ लगाकर स्टंप बिखेर दिया और बल्लेबाज को बाई के रूप में रन नहीं लेने दिया। इसके बाद हर कोई खुशी से झूम रहा था लेकिन धोनी शांत खड़े थे। कुछ ऐसा ही आईपीएल फाइनल में भी देखने को मिला। हर कोई नर्वस था लेकिन धोनी काफी शांत बैठे थे। ऐसा नहीं है कि उनके अंदर फीलिंग नहीं है लेकिन वो इसको कंट्रोल करना जानते हैं।