शुभमम गिल के बारे में वसीम अकरम के बयान को लेकर पूर्व पाकिस्तानी ओपनर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
शुभमन गिल ने आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी
शुभमन गिल ने आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने वसीम अकरम (Wasim Akram) द्वारा शुभमन गिल (Shubman Gill) की तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय युवा बल्लेबाज के लिए ये काफी गर्व वाली बात है कि वसीम अकरम जैसा दिग्गज उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से कर रहा है। गिल ने ये चीज अपने परफॉर्मेंस के दम पर कमाई है।

शुभमन गिल के लिए साल 2023 एक लाजवाब सपने की तरह गुजर रहा है। साल की शुरुआत से ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। आईपीएल 2023 के दौरान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। गिल ने बीते सीजन 17 मुकाबले खेले और इस दौरान 59.33 के शानदार औसत से 890 रन बनाए। शुभमन के बल्ले से आईपीएल 2023 में तीन शतक भी निकले।

गिल की जबरदस्त बल्लेबाजी को देखते हुए उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जा रही है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में गिल को तेंदुलकर जैसा बताया था। उन्होंने कहा था कि शुभमन गिल को गेंदबाजी करने का मतलब है कि मैं तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहा हूं।

शुभमन गिल के लिए ये काफी बड़ी बात है - सलमान बट्ट

सलमान बट्ट ने वसीम अकरम के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "वसीम भाई ने कहा कि गिल को गेंदबाजी करने का मतलब है तेंदुलकर को गेंदबाजी करना। हर किसी का तारीफ करने का अपना तरीका होता है। कई सारे पूर्व क्रिकेटर युवा खिलाड़ियों की तुलना अपने जमाने के क्रिकेटर्स से करते हैं। शुभमन गिल के लिए ये गर्व वाली बात है कि दुनिया के इतने बेहतरीन गेंदबाज ने उनके बारे में इतनी बड़ी बात कही है। उन्होंने ये चीज अपने दम पर कमाई है। पिछले कुछ समय से उनकी बैटिंग लाजवाब रही है।"

Quick Links