भारत में वुमेंस आईपीएल ऑक्शन (WPL) के बाद पाकिस्तान से बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) ने वुमेंस प्रीमियर लीग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वुमेंस प्रीमियर लीग के आने से महिला क्रिकेट का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा।
मुंबई में विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन हुआ। ऑक्शन में सभी टीमों ने कुल मिलाकर 59 करोड़ 50 लाख की धनराशि खर्च की। इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जिन्हें ऑक्शन टेबल में बैठी टीमों ने अपने साथ जोड़ा। इन 87 में से 30 खिलाड़ी विदेशी रहीं, जो अब मार्च के महीने में भारत में होने इस लीग में अपना जलवा दिखाएंगी।
ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना रहीं, जो WPL Auction में बिकने वाली पहली खिलाड़ी भी रहीं। उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर और इंग्लैंड की नताली सीवर संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं और इन दोनों को क्रमशः गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।
वुमेंस प्रीमियर लीग के आयोजन से होगा बहुत बड़ा बदलाव - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक वुमेंस क्रिकेट का चेहरा अब पूरी तरह से बदल जाएगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'वुमेंस प्रीमियर लीग एक बड़ा लैंडमार्क साबित होगा और इसके बाद वुमेंस क्रिकेट का चेहरा पूरी तरह से बदल जाएगा। अभी से ही बदलाव होने शुरू हो गए हैं, क्योंकि ये काफी हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट है और इसमें काफी ज्यादा पैसे हैं।'
सलमान बट्ट ने आगे कहा 'जो खिलाड़ी वर्तमान में खेल रही हैं ये उनके लिए एक बड़ा मौका है और आने वाले प्लेयर्स के लिए भी बड़ा मौका है। इससे कई सारी लड़कियां क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होंगी।'