भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टी20 जैसा एप्रोच अपनाकर सूर्यकुमार यादव सफल नहीं हो सकते हैं। सलमान बट्ट के मुताबिक अगर सूर्यकुमार यादव को सफल होना है तो फिर उन्हें टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से ही बल्लेबाजी करनी होगी और टी20 का एप्रोच छोड़ना होगा।
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान अपना डेब्यू किया। सूर्या को भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री के हाथों अपना टेस्ट कैप मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने पिछले कुछ समय में टी20 फॉर्मेट में अपनी शानदार फॉर्म के दम पर कई कीर्तिमान हासिल किये। हालांकि अपने पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए।
टेस्ट क्रिकेट में लंबी बल्लेबाजी की जरूरत होती है - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक आप सिर्फ एक सेशन में मैच का पासा नहीं पलट सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबा खेलने की जरूरत होती है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'कितनी बार एक बल्लेबाज ने सिर्फ एक ही सेशन में मैच को चेंज कर दिया है। गेंदबाज तीन या चार विकेट लेकर ये काम आसानी से कर सकता है लेकिन बल्लेबाजों को समय चाहिए होता है। एक सेशन में बहुत कम ही बार कोई बल्लेबाज बड़ा कारनामा कर पाता है। टेस्ट क्रिकेट का डायनेमिक्स वनडे और टी20 से काफी अलग होता है।'
सलमान बट्ट ने आगे कहा 'सूर्यकुमार यादव के पास काफी स्किल है और वो क्रीज पर कुछ समय बिता सकते हैं। उन्हें टी20 की तरह खेलने की जरूरत नहीं है। टेस्ट क्रिकेट टी20 की तरह नहीं खेला जाता है। भारत में पाकिस्तान की तरह फ्लैट पिचें नहीं हैं कि आप चाहे जैसी बल्लेबाजी कर लेंगे।'