वर्ल्ड कप टीम को लेकर राहुल द्रविड़ के बयान की हुई जमकर आलोचना, पूर्व कप्तान ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five
राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप टीम को लेकर बयान दिया था

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के वर्ल्ड कप टीम को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है। राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया गया है। वहीं सलमान बट्ट का मानना है कि कोच द्रविड़ को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच से पहले राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और उन्होंने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर कहा कि, 'मेरे अनुसार हम अपनी टीम को लेकर काफी स्पष्ट हैं कि हमें कौन से खिलाड़ी चाहिए होंगे। हम वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ियों पर सीमित हैं। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अभी चोट से जूझ रहे हैं और जैसे ही वो आते हैं उन्हें टीम में शामिल करेंगे, जोकि उनकी रिकवरी पर भी डिपेंड करेगा कि वह अपनी वापसी पर कितना समय लेंगे।'

अभी से टीम कॉम्बिनेशन के बारे में बात करना सही नहीं है - सलमान बट्ट

हालांकि सलमान बट्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ को पहले सीरीज जीतने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राई करेंगे। पहले सीरीज तो जीतो। कॉम्बिनेशन चेंज करने का कोई मतलब नहीं है। हमें ये देखना होगा कि आप पहले अपनी बैटिंग की चिंताओं को कैसे दूर करते हैं। टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अभी से बात करके कंफ्यूजन नहीं पैदा करना चाहिए।'

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने ये भी कहा था कि हम 15-16 खिलाड़ियों को अलग अलग तरह से परख रहे हैं। क्योंकि भारत में होने वाला विश्व कप अलग-परिस्थितियों में खेला जायेगा। इसलिए हमें एक फ्लेक्सिबल टीम की जरूरत होगी, जहां चार तेज गेंदबाज भी टीम में खेल सकते हैं और तीन स्पिनर्स भी टीम में जगह बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment