भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को चाहिए को अपने सभी प्लेयर्स का रोल अभी से क्लियर कर दें क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर खिलाड़ी टीम में केवल अपनी जगह बचाने के लिए खेलेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप अगले साल भारत में ही होगा और इसमें अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी - अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि भारतीय टीम की तैयारी उतनी बेहतर नजर नहीं आ रही है। टीम को लगातार वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी लगातार दो मैच हारकर टीम इंडिया ये श्रृंखला गंवा चुकी है।
भारतीय खिलाड़ियों को उनका रोल क्लियर होना चाहिए - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक भारतीय प्लेयर्स में क्लैरिटी की कमी है। उन्हें पता ही नहीं है कि टीम उनसे क्या चाहती है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'वर्ल्ड कप में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है और ऐसे में रोल पूरी तरह से क्लियर होना चाहिए। इससे केवल टीम को ही फायदा होगा। नहीं तो खिलाड़ी अपनी-अपनी जगह बचाने के लिए खेलने लगेंगे।'
सलमान बट्ट ने भारतीय टीम की गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा 'पुरानी गेंद के साथ भारतीय गेंदबाज उस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। केवल बुमराह ही नई और पुरानी दोनों ही गेंद के साथ प्रभावशाली थे। ऐसा लगता है कि उनके जैसी क्षमता वाला कोई गेंदबाज है ही नहीं।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज भी गंवा दी।