Sam Konstas ready to face Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को शामिल किया है। कंगारू स्क्वॉड में चुने जाने के बाद ही इस युवा बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जी हां... ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 टेस्ट मैचों में नाथन मैक्सवीनी को मौका दिया था, जहां वो खास प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके बाद अब उन्हें ड्रॉप पर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे सैम कोनस्टास को शामिल किया है और माना जा रहा है कि वो मेलबर्न टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह को नहीं देख रहा
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने को तैयार सैम कोनस्टास ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को लेकर साफ शब्दों में कहा कि वो उन्हें नहीं देखेंगे, बल्कि खुद को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। कोनस्टास ने कहा,
"मैं उन्हें (जसप्रीत बुमराह) बहुत ज्यादा नहीं देखूंगा। मैंने उन्हें पहले ही बहुत देखा है। लेकिन मैं खुद को चुनौती देने और उनका सामना करने के लिए उत्साहित हूं। आमतौर पर, हमारे विश्लेषक प्रत्येक गेंदबाज पर थोड़ा फीडबैक देते हैं। हो सकता है कि मैं उन्हें पढ़ूं। मैं बहुत आश्वस्त हूं। अपनी स्किल्स का समर्थन करते हुए, मैंने सारी मेहनत की है।"
कोनस्टास ने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि यह बस एक और खेल है, और इसे सिंपल रखने की कोशिश कर रहा हूँ। एक बच्चे के रूप में आप हमेशा उस पल का सपना देखते हैं, और यह बहुत दुर्लभ है, अपनी बैगी ग्रीन प्राप्त करना। इसलिए अगर मुझे मौका मिलता है तो यह बहुत बड़ा सम्मान है।"
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मौका मिलने पर परिवार का बताया बड़ा त्याग
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिले मौके को लेकर सैम कोनस्टास ने कहा,
"यह सब थोड़ा अप्रत्याशित था, लेकिन यह मौका पाकर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूँ। मैंने अभी-अभी परिवार के साथ डिनर किया (सेलिब्रेशन के लिए), बहुत खुश था। यह इमोशनल था, मां रो रही थी... सब कुछ बहुत जल्दी हुआ। मां और पिताजी और मेरे भाई, उनके सारे त्याग, मुझे कोचिंग के लिए ले जाना, मुझे गेंद फेंकना, उतार-चढ़ाव से भरे सफर का अनुभव करना। बस उन्हें कुछ वापस देना बहुत खास था। मैं मेलबर्न में उनके सपोर्ट के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"