ग्लेमोर्गन (Glamorgan Cricket team) के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) ने काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में लीसेस्टरशायर (Leicestershire Cricket team) के खिलाफ 400 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। नॉर्थईस्ट ने शनिवार को 447 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की।
32 साल के सैम नॉर्थईस्ट काउंटी चैंपियनशिप की पारी में 400 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। वो एक पारी में 400 रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाजों ब्रायन लारा, एसी मैकलेरन और ग्रीम हिक के क्लब में शामिल हुए।
नॉर्थईस्ट फर्स्ट क्लास पारी में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले 11वें बल्लेबाज बने। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सैम 308 रन बनाकर नाबाद थे। फिर चौथे दिन लंच के समय वो 450 गेंदों में 410 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान सैम नॉर्थईस्ट ने 45 चौके और तीन छक्के जमाए। सैम की पारी की बदौलत ग्लेमोर्गन ने 160 ओवर में पांच विकेट खोकर 795 रन बनाए।
याद दिला दें कि सैम नॉर्थईस्ट ने 2007 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और 192 मैचों में वो 27 शतक व 61 अर्धशतकों की मदद से करीब 12,000 रन बना चुके हैं।
लीसेस्टरशायर के खिलाफ सैम और क्रिस कूक ने चौथे दिन लंच के समय तक 461 रन की साझेदारी कर ली थी। कूक 227 गेंदों में 19 चौके और तीन छक्के की मदद से 191 रन बनाकर नाबाद रहे। लीसेस्टरशायर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 148 ओवर में 584 रन बनाए।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वियान मुल्डर ने 201 गेंदों में 156 रन बनाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बेन माइक ने 148 गेंदों में 91 रन बनाए। ऑफ स्पिनर एंड्रयू सॉल्टर ने चार विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज माइकर होगन के खाते में तीन विकेट आए।
ग्लेमोर्गन की पहली पारी की शुरूआत खराब रही। डेविड लॉयड और एडी बायरम सात ओवर के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए। कॉलिन इंग्राम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 236 गेंदों में 139 रन बनाए।
इंग्राम और नॉर्थईस्ट के बीच तीसरे विकेट के लिए 306 रन की साझेदारी हुई। इस बीच किरन कार्लसन और बिली रूट क्रमश: 9 और 0 रन बनाकर आउट हुए। तब कूक बल्लेबाजी करने उतरे।
यह मुकाबला गेंदबाजों के लिए काफी कड़ा गुजर रहा है। हालांकि, लीसेस्टरशायर की तरफ से क्रिस राइट ने 27 ओवर में 99 रन देकर तीन विकेट लिए।