Sameer Rizvi hits Double Century : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी थोड़ा समय है। मार्च में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। उससे पहले आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अलग-अलग टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में धुआंधार दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। उन्होंने काफी तूफानी पारी कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मैच में खेली। अपनी इस पारी के जरिए समीर रिजवी ने बताया कि वो आईपीएल 2025 में रनों का अंबार लगा सकते हैं।
समीर रिजवी की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 के दौरान वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 8.4 करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा था। तभी रिजवी सुर्खियों में आए थे और उनकी काफी चर्चा हुई थी। हालांकि महज एक ही सीजन के बाद सीएसके ने समीर रिजवी को रिलीज कर दिया। इस तरह रिजवी दोबारा ऑक्शन का हिस्सा बने लेकिन इस बार उनके लिए काफी कम बोली लगी। समीर रिजवी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख की रकम में खरीदा। अब समीर रिजवी बता रहे हैं कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए कितने बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
समीर रिजवी ने खेली तूफानी पारी
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में समीर रिजवी ने मात्र 159 गेंद पर 21 चौके और 20 छक्के की मदद से 262 रनों की तूफानी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 164.78 का रहा। इसी वजह से यूपी ने 798 रन गुजरात के खिलाफ बना दिए। यह पहला मौका नहीं है जब समीर रिजवी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले भी वो एक महीने के अंतराल में दो और दोहरा शतक लगा चुके हैं। ओवरऑल एक महीने से ज्यादा के वक्त में यह उनका तीसरा दोहरा शतक है। वह लगातार अपने धुआंधार प्रदर्शन से बता रहे हैं शायद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज करके बड़ी गलती कर दी। जिस तरह से रिजवी परफॉर्म कर रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि वो आईपीएल में भी जबरदस्त खेल दिखा सकते हैं।