एक-एक ओवर के मैच में दिखा जबरदस्त रोमांच, CSK के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत

Neeraj
Photo Credit: X@t20uttarpradesh
Photo Credit: X@t20uttarpradesh

Kanpur Superstars vs Lucknow Falcons: यूपी टी20 लीग 2024 के दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में कानपूर सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और लखनऊ फाल्कंस को 10 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। खराब मौसम के चलते लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक-एक ओवर का ही मैच हुआ। कानपूर की ओर से मोहसिन खान ने शानदार ओवर फेंका और लखनऊ की टीम को सिर्फ 7 रन पर ही रोक दिया। जवाबी पारी में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले समीर रिजवी ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी।

कानपूर सुपरस्टार्स की हुई फाइनल में एंट्री

गौरतलब हो कि बारिश की वजह से इस मैच में 20-20 ओवर का खेल नहीं हो पाया था। लम्बे समय तक इंजतार करने के बाद रात को 11.35 बजे टॉस हुआ। इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों के बीच एक-एक ओवर का मैच हुआ, जिसे सुपर ओवर का नाम दिया गया। सुपर ओवर में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ओवर की दूसरी ही गेंद पर समर्थ सिंह आउट होकर पवेलियन लौट गए। प्रियम गर्ग के बल्ले से चौथी गेंद पर एक चौका आया। इसके बाद मोहसिन खान ने एक छोटी गेंद फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने सीधे डीप मिड-विकेट की ओर हवा में खेला और कैच आउट हो गए। लखनऊ ने 5 गेंद पर 2 विकेट खोकर 7 रन बनाए।

इसके बाद कानपूर की बल्लेबाजी के दौरान समीर रिजवी ने तीसरी ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर अपनी टीम को विजेता बनाया। मोहसिन खान अपनी उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसी के साथ लखनऊ का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। अब यूपी टी20 लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मावेरिक्स और कानपूर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। 14 सितम्बर को दोनों टीमें बारामती में आमने-सामने होंगी।

मेरठ ने लखनऊ को पहले क्वालीफ़ायर में 9 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। उम्मीद थी कि लखनऊ दूसरे क्वालीफ़ायर को जीतने में सफल होगी और फाइनल में जगह बनाने में सफल होगी, लेकिन कानपूर की टीम ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now