एक ही टूर्नामेंट में खेल रहे समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर, किसका प्रदर्शन रहा ज्यादा अच्छा?

समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर (Photo Credit - @cricbuzz/@CricCrazyJohns)
समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर (Photo Credit - @cricbuzz/@CricCrazyJohns)

Samit Dravid vs Sachin Tendulkar In Ksca Invitational Tournament : सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कई मैच भारत को जिताए थे। इन दोनों के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने कई सारे यादगार परफॉर्मेंस भारत के लिए दिए थे। अब इनके बेटे भी कमाल कर रहे हैं। इस वक्त राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक ही टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। यह दोनों युवा खिलाड़ी कर्नाटक क्रिकेट संघ के इन्वीटेशनल टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर दोनों ही अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि इन दोनों का अब तक प्रदर्शन कैसा रहा है।

समित द्रविड़ ने बल्लेबाजी में बनाए 91 रन

सबसे पहले हम बात समित द्रविड़ की करते हैं, जो प्रमुख रूप से बल्लेबाज हैं। समित को इस टूर्नामेंट में अभी तक मात्र एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है। हालांकि इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। समित ने इस मैच में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 106 गेंद पर 16 चौके की मदद से 91 रन बनाए थे। इसके अलावा जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 ही रन दिया। इससे पता चलता है कि समित द्रविड़ अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में झटके 13 विकेट

अब बात सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की करते हैं, जिन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया है। अर्जुन तेंदुलकर ने दो मैचों में अभी तक कुल 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक ही मैच में 9 विकेट चटकाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी थी। उन्होंने गोवा की तरफ से खेलते हुए केएससीए इलेवन के खिलाफ यह शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा अर्जुन ने बल्लेबाजी में भी 72 रन बनाए हैं। बैटिंग में भले ही अर्जुन तेंदुलकर उतना बेहतर नहीं कर पाए हैं लेकिन गेंदबाजी में जरूर हर किसी को प्रभावित किया है।

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, जबकि समित द्रविड़ का चयन हाल ही में अंडर-19 टीम के लिए हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now