Gulbarga Mystics vs Mysore Warriors, 19th Match : कर्नाटक में महाराजा टी20 लीग का 19वां मुकाबला गुलबर्गा मिस्टिक्स और मैसूर वारियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में देवदत्त पडीक्कल की कप्तानी वाली गुलबर्गा मिस्टिक्स ने करुण नायर की कप्तानी वाली मैसूर वारियर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैसूर वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में गुलबर्गा ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गुलबर्गा के कप्तान देवदत्त पडीक्कल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी मैसूर वारियर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज 23 रन पर ही टीम को दो बड़े झटके लग गए। शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान करुण नायर इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके अलावा राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी इस मुकाबले में फ्लॉप रहे। समित 9 गेंद पर मात्र 12 रन ही बना सके। टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा।
निचले क्रम में मनोज भांडगे ने 14 गेंद पर 38 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जगदीशन सुचित ने भी 22 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए। अभिषेक प्रभाकर ने गुलबर्गा की तरफ से अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
देवदत्त पडीक्कल ने 21 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी गुलबर्गा की शुरूआत अच्छी रही। लवनिथ सिसोदिया और कप्तान देवदत्त पडीक्कल ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। सिसोदिया ने 16 गेंद पर 23 रन बनाए और पडीक्कल ने 21 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। इसके बाद आर स्मरण ने 36 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 और रितेश भटकल ने 16 गेंद पर 22 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी। मनोज भांडगे ने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2 विकेट लिए लेकिन बाकी गेंदबाजों का साथ उन्हें नहीं मिला। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।