इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर समित पटेल ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक एकादश टीम को चुना है। जहां उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को भी अपनी सर्कालिक एकादश में शामिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस टीम में क्रिकेट के महान दिग्गजों को जगह दी है। समित पटेल ने अपनी सर्वकालिक एकादश में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ हाशिम अमला के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ और कप्तान रिकी पोंटिंग, भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक बल्लेबाज़ "मुल्तान के सुलतान" वीरेंदर सहवाग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जैक्स कालिस, इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ केविन पीटरसन को शामिल किया है। यहां भी पढ़िए: इयोन मॉर्गन की ऑल टाइम इलेवन में सचिन तेंदुलकर का नाम नदारद इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के विकेट-कीपर के रूप में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज़ और महान विकेट-कीपर कुमार संगकारा को अपनी टीम में चयनित किया है। समित पटेल ने अपनी सर्वकालिक एकादश में स्पिन का भार संभालने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को एकमात्र स्पिनर के रूप में चुना है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण का भार तीन तूफानी गेंदबाजों के उपर छोड़ा है। समित पटेल ने अपने हम वतन जेम्स एंडरसन के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज़ डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा को अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया है। आपको बता दें कि इग्लैंड की तरफ से ऑलराउंडर समित पटेल के अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस, वर्तमान बल्लेबाज़ जो रूट, ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड, स्पिनर ज़फर अंसारी और सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन भी अपनी-अपनी सर्वकालिक एकादश चुन चुके हैं। समित पटेल द्वारा चुनी गई सर्वकालिक एकादश टीम टीम इस प्रकार है: वीरेंदर सहवाग, हाशिम अमला, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कालिस, केविन पीटरसन, कुमार संगकारा (विकेट-कीपर), डेल स्टेन, शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा और जेम्स एंडरसन