वेस्टइंडीज़ को दो बार टी-20 का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कैरेबियाई कप्तान डैरन सैमी और पाकिस्तान के पूर्व टी-20 कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने इंग्लैंड की लोकप्रिय टी-20 लीग नैटवेस्ट ब्लास्ट को काफ़ी लंबा और पकाऊ बताया है। सैमी और आफ़रीदी इस वक़्त इंग्लैंड में ही हैं जहां नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में वह अपनी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का कहना है कि तीन महीने चलने वाली ये लीग बेहद बोरिंग हो जाती है, ऊपर से खिलाड़ियों को पूरे हफ़्ते इंतज़ार ही करना पड़ता है क्योंकि मुक़ाबले सिर्फ़ विकेंड्स पर होते हैं। "तीन महीनों तक चलने वाला ये टूर्नामेंट, काफ़ी लंबा और बोरिंग है। सिर्फ़ हफ़्ते में दो दिन खेलना बहुत ही निराश कर देता है, टी-20 एक तेज़ खेल है जिसे जल्दी ही होना चाहिए।" : डैरन सैमी सैमी और आफ़रीदी दोनों नैटवेस्ट टी-20 लीग में हैंपशायर के लिए खेल रहे हैं, सैमी के साथ साथ आफ़रीदी ने भी इस लीग पर अपनी राय कुछ इस तरह रखी, "इंग्लैंड मेरा दूसरा घर है, मैं हमेशा ही यहां क्रिकेट का मज़ा लेता हूं। लेकिन मुझे इतने लंबे समय तक चलने वाले टूर्नामेंट बोरिंग लगते हैं और इसके लिए मैंने अधिकारियों से बात भी की है कि एक महीने के अंदर टूर्मानेंट ख़त्म करने की कोशिश की जाए।" सिर्फ़ वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के ही खिलाड़ी नहीं बल्कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर भी इस लीग से नाख़ुश हैं। उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के साथ साथ फ़ैंस के लिए भी ये बेहद निराश और बोरिंग करने वाली लीग है, हमारे पास आईपीएल जैसी कोई लीग होनी चाहिए जिसे क्रिकेटर भी पसंद करें और फ़ैंस भी।" ज़ाहिर है इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को इन खिलाड़ियों की बातों को गंभीरता से लेना होगा क्योंकि सही मायनों में बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए तीन महीने क्रिकेट खेलना और वह भी सिर्फ हफ़्ते के अंत में बोरिंग करने वाला है।