San Francisco Unicorns vs Texas Super Kings, Challenger : सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मेजर लीग क्रिकेट 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को ने फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स को 10 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स की टीम 190 रन ही बना सकी। टेक्सास को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे लेकिन पैट कमिंस ने सिर्फ 7 ही रन दिए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। फिन एलेन और जैक फ्रेजर मैक्गर्क की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में ही 79 रन की धुआंधार साझेदारी की। मैक्गर्क तो सिर्फ 18 रन ही बना पाए लेकिन फिन एलेन ने बेहतरीन शतक लगा दिया। उन्होंने सिर्फ 53 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 101 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 25 गेंद पर 37 और हसन खान ने 15 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाकर टीम को 200 तक पहुंचा दिया। नूर अहमद ने 3 विकेट चटकाए।
डेवोन कॉनवे और जोशुआ ट्रंप की साझेदारी नहीं आई काम
टार्गेट का पीछा करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत भी काफी जबरदस्त रही। कप्तान फाफ डू प्लेसी और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 55 रन की साझेदारी की। इस दौरान डू प्लेसी ने 22 गेंद पर 45 रन बनाए। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और 90 रन तक चार विकेट गिर गए। डेवोन कॉनवे और जोशुआ ट्रंप के बीच 5वें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली। कॉनवे 38 गेंद पर 62 और जोशुआ ट्रंप 36 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे।
आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम को 18 रन चाहिए थे लेकिन पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 7 रन ही दिए। उन्होंने एक भी चौका नहीं लगाने दिया। अब फाइनल में सैन फ्रांसिस्को का सामना वॉशिंगटन फ्रीडम से होगा।