भारतीय टीम के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के चलते श्रीलंकाई चयन समिति के अध्यक्ष सनथ जयसूर्या ने अपने पद से हाल ही में इस्तीफा दे दिया। टीम के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेंदारी समझते हुए, जयसूर्या ने यह फैसला लिया। जयसूर्या के साथ सभी चयनकर्ताओं ने भी अपने अपने पद इस्तीफा देने का फैसला किया।
सनथ जयसूर्या समेत सभी अधिकारियों ने चयन समिति से हटने का मन बनाते हुए टीम की हार और तीसरे मैच में दर्शकों द्वारा किये गए आक्रोश को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्रालय को एक पत्र लिखा, जिसमे उन्होंने अपने भाव प्रकट किये।
सनथ जयसूर्या द्वारा लिखा गया पत्र :
मैं यह पत्र बेहद दुःख और अपने साथी अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए लिख रहा हूँ। आगामी 7 सितंबर 2017 को हमारे चयनकर्ता करार की समाप्ति होने वाली है और इस बात को ध्यान में रखते हुए, हम सभी अपने अपने पद से आपको इस्तीफा देते हैं।
एक ख़िलाड़ी के रूप में मैंने अपने देश के लिए क्रिकेट खेला और एक पूर्व कप्तान व मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में मुझे पिछले मैच में हुई घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना लगी। मैंने क्रिकेट को हमेशा से खेला और अपने जीवन का अहम हिस्सा समझा है, तो ये घटना बेहद दुखद रही कि हमारे दर्शकों ने निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा उतारा।
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यह साल श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए काफी खराब रहा। एक साल पहले ही हमने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी। वह एक यादगार पल था। हमारे पास बहुत ही प्रतिभाशाली ख़िलाड़ी हैं, जो आने वाले समय में श्रीलंकाई क्रिकेट को नई ऊचाईयों पर ले जायेंगे। भविष्य में हम श्रीलंका क्रिकेट के लिए किसी भी प्रकार का योगदान देना चाहेंगे।
हम सभी अधिकारी 1996 के श्रीलंकाई क्रिकेट के शानदार दौर को याद करते हैं और हम आपको दी गई हर प्रकार की मदद के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम देश के राष्ट्रपति और श्रीलंकाई बोर्ड का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं।
अंत में, मैं श्रीलंकाई टीम और सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद करना चाहूँगा। हम इस पद को बहुत दुःख के साथ छोड़ रहे हैं क्योंकि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम अपने फैन्स से बस यही आशा करते हैं कि वह श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में अपना विश्वास बनाये रखे। साथ ही श्रीलंकाई टीम के लिए कहना चाहूँगा कि वह अपनी प्रतिभा और अपने फैन्स पर भरोसा रखे। वह हमेशा आपके साथ ही रहेंगे, हमें विश्वास होना चाहिए कि आने वाले समय में हम “एक टीम और एक देश” के साथ अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आपका
सनथ जयसूर्या