ऑस्ट्रेलिया का करो सूपड़ा साफ़ और रचो इतिहास : सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों से कहा है कि तीसरे और आख़िरी टेस्ट में शानदार खेल जारी रखते हुए इतिहास रच डालो। शनिवार से कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ श्रीलंका को तीसरा और अंतिम टेस्ट खेलना है, जिसे जीतकर श्रीलंकाई टीम 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तीसरा टेस्ट ख़त्म होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ICC की नंबर-1 कुर्सी से बेदख़ल हो जाएगी, अगर इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत होती है तब भी कंगारूओं के हाथ से टेस्ट में बेस्ट का ख़िताब छिन जाएगा। श्रीलंका ने 3 टेस्ट मैचो की सीरीज़ पहले ही 2-0 से नाम कर ली है, लेकिन आख़िरी टेस्ट में मेज़बान टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। श्रीलंका को 1996 वर्ल्डकप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सनथ जयसूर्या ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों से अपील की है कि इस मौक़े को हाथ से ज़ाया न होने दें और कंगारुओं का क्लीन स्वीप कर दें। "किसी ने नहीं सोचा था कि हम 2-0 से बढ़त बना लेंगे, सभी को यही लग रहा था कि सीरीज़ कंगारुओं के पक्ष में जाएगी। लेकिन हमने इसे बदल डाला, और अगर अब हम 3-0 कर देते हैं तो ये इतिहास होगा। उम्मीद है कि खिलाड़ियों को इस बात का अहसास होगा और वह क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगे।" : सनथ जयसूर्या ऑस्ट्रेलिया फ़िलहाल 112 अंको के साथ ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज़ हैं, लेकिन इस सीरीज़ के बाद जारी होने वाली ICC ऱैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अपनी नंबर-1 की कुर्सी खो देगा, और अगर श्रीलंका तीसरा टेस्ट जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया के 108 अंक रह जाएंगे।