श्रीलंका के पूर्व आतिशी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इन दिनों अपने घुटनों की समस्या से ग्रस्त हैं। उनकी हालत ऐसी हो गई है कि बैसाखी के सहारे बिना चल ही नहीं पाते हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया में अपने दोनों घुटनों का ऑपरेशन करा कर लौटे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। अब खबर आ रही है कि वह भारत आकर आयुर्वेदिक इलाज कराने के बारे में सोच रहे हैं। जयसूर्या के समकक्ष क्रिकेटर रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उन्हें भारत आकर अयुर्वेदिक इलाज करने की सलाह दी है। जब अजहरुद्दीन को इनकी इस दिक्कत के बारे में पता चला तो उन्होंने जयसूर्या से बात की और उन्हें भारत आकर आयुर्वेदिक इलाज की सलाह दी। अजहर ने उनकी बात मध्य प्रदेश के आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश इंडियन टाटा से करवाई है। डॉ. प्रकाश ने उनकी इस परेशान को जानकर उनके घुटनों के लिए एक इलाज निकाल लेने की बात कही है। डॉ. प्रकाश टाटा ने सनथ जयसूर्या का इलाज पातालकोट की जड़ी-बूटियों में खोज निकाला है। जानकारी के मुताबिक, इन जड़ी बूटियों को लेकर डॉ. टाटा श्रीलंका के लिए रवाना भी हो चुके हैं। अब 10 फरवरी से जयसूर्या का इलाज शुरू होने की संभावना है। क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के इलाज के लिए दो दर्जन से ज्यादा जड़ी-बूटियां श्रीलंका ले जाई जा रहीं है। श्रीलंका के सबसे धाकड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने वाले सनथ जयसूर्या ने अपने अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 110 टेस्ट में 6973 रन बनाए हैं। उन्होंने 433 वनडे मैचों में 13 हजार रन बनाए हैं, जयसूर्या ने 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें 629 रन बनाए हैं। जयसूर्या दुनिया में सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हैं। उन्होंने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंदों में शतक ठोक दिया था।