विराट कोहली के मुकाबले रोहित शर्मा सीमित ओवरों के बेहतर बल्लेबाज हैं: संदीप पाटिल

Rahul

क्रिकेट जगत में हर दिन कोई न कोई पूर्व दिग्गज ख़िलाड़ी मौजूदा समय में चार बल्लेबाजों की तुलना हर विभाग में करते हुए नजर आता है। यह चार ख़िलाड़ी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन हैं, जिनकी क्रिकेट के हर प्रारूप में एक दूसरे से तुलना होती रहती है। लेकिन पूर्व भारतीय चयनकर्ता संदीप पाटिल ने इन खिलाड़ियों में सीमित ओवरों के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली के मुकाबले रोहित शर्मा को सीमित ओवरों का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। संदीप ने कहा कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा सीमित ओवरों में विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज संदीप पाटिल ने एक निजी न्यूज़ चैनल से इस बात को लेकर आगे कहा कि विराट कोहली के प्रशंसकों को यह बात शायद रास न आये लेकिन मेरा मानना है कि वर्तमान समय में रोहित शर्मा सीमित ओवरों के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। कोहली बिना किसी शक के टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा से बहुत पीछे नजर आते हैं। मुझे भरोसा है कि विराट कोहली ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत रन बनायेंगे लेकिन जब वनडे सीरीज की बात की जाएगी, तो आप विराट कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा पर भरोसा रखेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से विराट कोहली ने आराम लिया था और उनके स्थान पर रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। रोहित ने कप्तान के साथ एक बल्लेबाज के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ा, तो टी20 सीरीज में विश्व का सबसे तेज शतक जड़ कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। रोहित ने मोहली वनडे में अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इंदौर में हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया और 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।