रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में पर्याप्त मौके नहीं मिले : संदीप पाटिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव अजय शिर्के ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर गए 17 खिलाड़ियों में से 15 को इस सीरीज के लिए शामिल किया है। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं गौतम गंभीर की वापसी के कयासों पर भी विराम लग गया। दिलीप ट्रॉफी में कुछ दमदार प्रदर्शनों को नजरअंदाज किया गया। टीम में रोहित शर्मा को बरकरार रखा गया है, जिनके प्रदर्शन पर लंबे समय से अंगुलियां उठती आई है। चयन समिति के चेयरमैन संदीप पाटिल ने भारत की मौजूदा परिस्थिति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा वह टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और रोहित शर्मा पर उन्हें विश्वास भी है। पाटिल ने कहा, 'मैं पिछले चार वर्षों से कहता आया हूं कि जो भी खिलाड़ी बीसीसीआई के बैनर तले खेलते हैं, वे टीम इंडिया में जगह पाने के हक़दार हैं। टीम ने वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया और इसलिए हमने अन्य नामों पर विचार नहीं किया।' उन्होंने साथ ही कहा, 'हम उस संयोजन को आजमाना चाह रहे थे जिसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हो। इसलिए मैंने और मेरे साथियों ने कोच अनिल कुंबले व कप्तान विराट कोहली के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ संयोजन के लिहाज से टीम का चयन किया।' पाटिल ने इसके साथ ही रोहित शर्मा को टीम में शामिल करने का कारण भी बताया और कहा कि वह शानदार खिलाड़ी हैं जिन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले। पाटिल ने कहा, 'रोहित शानदार खिलाड़ी हैं, उनमें बहुत प्रतिभा है। मगर उन्हें टेस्ट में पर्याप्त मौके नहीं मिले। हमने देखा है कि उनके एक टेस्ट में मौका मिला फिर अगले में आराम दे दिया गया और फिर अंतिम एकादश में शामिल किया गया। इसलिए हर किसी का मानना है कि जिस भी खिलाड़ी का चयन किया जाए उसे पर्याप्त मौके दिए जाएं।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट की मेजबानी इंदौर का होलकर स्टेडियम 8 अक्टूबर से करेगा। कीवी टीम 16-18 सितंबर तक बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। टीम इंडिया का अब लंबा टेस्ट सत्र इंतजार कर रहा है। टीम इंडिया को एक वर्ष में 13 टेस्ट खेलना है। इस दौरान उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। इसके साथ ही वह बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की मेजबानी करेगा। इतने टेस्ट खेलने के साथ ही भारत का लक्ष्य रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का होगा।