सानिया मिर्जा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं मोहम्मद शमी? उड़ती खबरों के बीच टेनिस स्टार के पिता ने किया खुलासा

सानिया मिर्जा के पिता ने दिया बड़ा बयान (Photo Courtesy: Sania Mirza and Mohammad Shami Instagram)
सानिया मिर्जा के पिता ने दिया बड़ा बयान (Photo Courtesy: Sania Mirza and Mohammad Shami Instagram)

Sania Mirza and Mohammad Shami: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। चोट की वजह से ही शमी भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाए। वह फिलहाल अपनी रिकवरी में लगे हुए हैं। हालांकि टीम से बाहर होने के बाद भी मोहम्मद शमी काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, शमी को लेकर कुछ समय पहले ही यह अफवाह उड़ी थी कि वह भारती की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Ad

सानिया मिर्जा का कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ तलाक हुआ है। ऐसे में जब शमी और सानिया को लेकर यह अफवाह बड़ी तेजी से फैल गई है। अब इन अफवाहों पर सानिया मिर्जा के पिता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान से सबको इसकी हकीकत बताई है।

सानिया मिर्जा के पिता ने बताई सच्चाई

सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सानिया और मोहम्मद शमी के निकाह की बातों को बकवास बताया। उन्होंने कहा, ‘यह सब बकवास है। सानिया उनसे मिली भी नहीं है।’ इमरान मिर्जा के बयान सामने आने के बाद अब उन अफवाहों पर ब्रेक लगेगा जो सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की शादी को लेकर चलाया जा रहा था।

मोहम्मद शमी ने भी कुछ समय पहले सानिया के साथ शादी के अफवाह पर बयान दिया था। शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैंने अपने बारे में सबसे बड़ी अफवाह यह सुनी कि मैं और सानिया मिर्जा शादी करने जा रहे हैं।

Ad

सानिया मिर्जा भारत की बड़ी सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने इसी साल के शुरुआत में पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक से अलग होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। शोएब मलिक ने सानिया से तलाक लेकर पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से अचानक शादी की थी। शोएब ने सना से शादी कर सबको चौंका दिया था। शोएब और सानिया का एक बेटा भी है।

वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां भी तलाक ले चुके हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की एक बेटी है। हालांकि शमी ने अपने बयान से दूसरी शादी को लेकर फिलहाल चल रही सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications