ICC CT 2017: सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक की तारीफों के पुल बांधे

चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप 'B' के दूसरे सेमीफाइनलिस्ट की होड़ के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच से पहले भारतीय टेनिस स्टार और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने उनके 250वें मैच को लेकर काफी ख़ुशी जाहिर करते हुए उनकी तारीफ की है। मिर्जा ने शोएब की क्रिकेट और देश के लिए समर्पण भावना की प्रशंसा की है। बकौल सानिया "यह उनका पाकिस्तान और क्रिकेट के प्रति समर्पण दर्शाता है. मैंने उन्हें उस व्यक्ति के रूप में देखा है, जो अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का जुनून रखता है। हम सभी के लिए यह गर्व करने वाली बात है। उनके भाई, बहन और मेरे लिए भी यह गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि पर हम सभी को नाज है।"

सानिया मिर्जा ने यह भी बताया कि अलग-अलग स्पोर्ट्स में होने के कारण वे एक-दूसरे के लिए कैसे समय का समन्वय स्थापित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें फोन से बहुत मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि मैं जब ऑस्ट्रेलिया में थी तब सौभाग्य से पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी वहां थी। उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमारा समय का कार्यक्रम मिलता-जुलता है। सानिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के मैच देखने की बात पर कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान का मैच देखने के अलावा भारतीय टीम के कुछ मैचों को भी देखा है। उनके अनुसार श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच में भी सानिया उपस्थित रहेंगी। गौरतलब है कि सानिया मिर्ज़ा खुद चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान पेरिस में खेल रही थी इसलिए उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के ज्यादा मैच देखने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें जितना भी अवसर प्राप्त हुआ, वहां उन्होंने उसे भुनाने का प्रयास किया है। भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ग्रुप 'B' का यह अंतिम लीग मैच है। श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के लिए ही यह करो या मरो वाला मुकाबला है। जीतने वाली टीम आगे चली जाएगी, वहीँ शिकस्त झेलने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Edited by Staff Editor