Fan compare Sanjana Ganesan with actress: इंडियन प्रीमियर लीग (ipl 2025) में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भले ही खराब हुई थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस लय में आ गई है। शुरुआत में जसप्रीत बुमराह का भी खेलना मुश्किल लग रहा था लेकिन जब से वह टीम में शामिल हुए हार्दिक पांड्या एंड टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। इस बीच जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन को सुशी डेट पर लेकर गए, जिसकी तस्वीरें संजना गणेशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, संजना गणेशन की खूबसूरत तस्वीर देख एक फैन ने क्रिकेटर की वाइफ की तुलना भारतीय एक्ट्रेस से की है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट और संजना गणेशन की पोस्ट।
फैन ने मशहूर एक्ट्रेस से की संजना गणेशन की तुलना
रविवार सुबह जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की यह तस्वीर उनकी सुशी डेट की हैं। संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर जसप्रीत बुमराह को टैग करते हुए पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि mom & dad sushi date। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर की तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
लव इमोजी और हार्ट इमोजी शेयर कर फैंस संजना गणेशन, जसप्रीत बुमराह पर प्यार जता रहे हैं। वहीं संजना गणेशन की तस्वीर देख एक फैन कंफ्यूज हो गया, फैन ने संजना गणेशन की तारीफ करते हुए लिखा कि संजना बिल्कुल समांथा रुथ प्रभु जैसी लग रही हैं।

बेटे के लिए ट्रोलर्स से भिड़ी थीं संजना गणेशन
हाल ही में संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को लताड़ लगाई थी। दरअसल संजना गणेशन पिछले मुकाबले में अपने पति और उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम भी आई थीं। उस दौरान उनके बेटे अंगद भी कैमरे में कैद हो गए। अंगद के वायरल वीडियो पर फैंस उनके लिए तरह- तरह के कमेंट कर रहे थे, अनुचित कमेंट से गुस्सा होकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर संजना गणेशन को लताड़ लगाई थी। उन्होंने लिखा था कि हमारा बेटा आपके मनोरंजन के लिए नहीं है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर मीडिया से भी नाराजगी जताई थी।