अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गजों ने दी अहम सलाह

Nitesh
अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में फ्लॉप हो गए
अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में फ्लॉप हो गए

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की खराब गेंदबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप को अपनी गेंदबाजी के बारे में सोचना होगा और बुद्धिमानी से फैसले लेने होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 51 रन खर्च कर दिए और महज एक ही विकेट चटकाया। न्यूजीलैंड के पारी के अंतिम ओवर में अर्शदीप ने लगातार तीन छक्के खाये और कुल 27 रन खर्च किये, जिससे कीवी टीम बड़े स्कोर तक पहुंच गई और आखिर में जाकर यही रन काफी निर्णायक साबित हुए।

अर्शदीप की इस खराब गेंदबाजी को लेकर संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'अर्शदीप आज ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे। उन्होंने वाइड यॉर्कर के दम पर अपना एक रेपुटेशन बनाया था लेकिन इस मैच में उन्होंने ज्यादातर गेंदें बल्लेबाजों के जोन में डालीं। मेरे हिसाब से उन्हें अपनी गेंदबाजी के बारे में सोचना होगा और बुद्धिमानी से फैसले लेने होंगे।'

अर्शदीप सिंह को अपना रन-अप छोटा करना चाहिए - मोहम्मद कैफ

वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अर्शदीप को लेकर कहा 'ये एक ऐसा सफर है, जिसमें भले ही आपकी शुरूआत अच्छी हुई हो लेकिन ऐसे मैच भी आएंगे जब आपके स्किल का टेस्ट होगा। डिपेंड करता है कि आप अपने ऊपर कितना विश्वास करते हैं और बेसिक पर कितना ध्यान देते हैं। अगर अर्शदीप ने इन फैक्टर्स पर काम किया तो फिर वो एक बेहतर गेंदबाज बनकर सामने आएंगे। अर्शदीप का रन-अप काफी लंबा है और इसी वजह से उनके नो बॉल के चांस ज्यादा रहते हैं। इसके अलावा लंबा रन अप लेकर वो अपनी एनर्जी बरबाद कर रहे हैं। अगर वो लंबा रन-अप ना लें तो फिर नो बॉल की समस्या नहीं रहेगी।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment