Sanjay Bangar on Rohit Sharma's batting order: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हिटमैन पिछले कुछ टेस्ट मैच में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं और उनका खराब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जारी है, जहां वो एक अच्छी पारी को तरस रहे हैं। कप्तान रोहित के इस हाल को देखते हुए उन्हें पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बड़ी सलाह दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम में काफी समय तक बल्लेबाजी कोच रहे संजय का मानना है कि रोहित शर्मा को फॉर्म में वापसी के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहिए। उनके मुताबिक रोहित को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
संजय बांगर ने रोहित शर्मा को दी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की सलाह
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
"यह किसी भी बल्लेबाज के लिए मंत्र है। मुझे लगता है कि वह दो काम कर सकते हैं। पहला, क्या वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं, क्योंकि अगर हमें अपनी गेंदबाजी को थोड़ा मजबूत करना है और थोड़ी शार्पनेस जोड़नी है, तो वह निश्चित रूप से अपना नंबर बदल सकते हैं।"
इसके बाद संजय बांगर ने रोहित को बल्लेबाजी में उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर भी बड़ी सलाह देते हुए पुल शॉट को लेकर बड़ी बात कही। पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच ने कहा,
"इसके अलावा, खुद को थोड़ा पहले से तैयार करें। ऐसा लगता है कि वो थोड़ी देर से पहुँच रहे हैं और वह इसलिए भी देर से पहुंच रहे हैं क्योंकि हमने देखा कि उनका बल्ला उनके पसंदीदा पुल शॉट के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है। वह आम तौर पर पुल शॉट मिस नहीं करते हैं। यह हर बल्लेबाज के लिए एक संकेत है कि वह अपना बेस्ट शॉट खेल रहे हैं या नहीं।"
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में काफी अच्छा खेले थे। लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला रूठा हुआ है। हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद से ही लगातार रनों के लिए जूझ रहे हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वो 3 पारी में सिर्फ 6.33 की औसत से 19 रन बना सके हैं।