Who is the six hitter of Team India:वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े सिक्सर किंग की बात करें तो एक नाम हर किसी के जेहन में आता है। वो नाम युवराज सिंह का है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने सालों तक टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से हर किसी के मन में गहरी छाप छोड़ी।
युवराज सिंह वो बल्लेबाज रहे जो बहुत ही आसानी से बड़े-बड़े छक्के लगाते थे। अब युवराज सिंह के जाने के बाद टीम इंडिया को रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और मौजूदा वक्त में रिंकू सिंह जैसा बड़ा सिक्स हिटर मिला है। इन बल्लेबाजों ने अपने छक्के लगाने की काबिलयत से खास पहचान बनायी।
संजय बांगर ने संजू सैमसन को बताया सिक्स हिटर
मौजूदा समय में रिंकू सिंह एक बड़े खतरनाक बल्लेबाज के रूप में पहचान बना रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगड़ को ना तो रोहित शर्मा और ना ही रिंकू सिंह सिक्स हिटर लगते हैं। बल्कि उन्होंने युवराज सिंह के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिक्स हिटर माना है।
जी हां.... संजू सैमसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि,
"जिस तरह की सफलता वर्तमान में संजू को मिली है, उसे देखकर मैं बहुत ही खुश हूं। वह पिछले बहुत ही लंबे समय से खेल रहा है, लेकिन अब जाकर उन्हें सही अवसर मिले हैं। अगर, वह तीन या चार लगातार मैच खेलते हैं, तो यह उन्हें थोड़ी स्वतंत्रता प्रदान करता है।"
युवराज सिंह के बाद संजू वो बल्लेबाज जो आसानी से लगाते हैं छक्के- संजय बांगर
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,
"टॉप ऑर्डर में खेलते हुए संजू हालात को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करता। फील्डर सर्किल में होते हैं और वह छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी है। वह आसानी से छक्के मार सकता है। अगर युवराज के बाद कोई बल्लेबाज नियमित रूप से इतनी आसानी से छक्के मार सकता है, तो वह संजू सैमसन हैं। ऐसे में उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखने में भरपूर मजा आता है।"
संजू सैमसन हाल के समय में काफी जबरदस्त लय में दिख रहे हैं। वो अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अपनी टाइमिंग से वो शानदार छक्के लगाते हैं। उन्होंने खासकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले साल अलग ही प्रदर्शन दिखाया है।