Team India predicted playing 11: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। शनिवार को टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में लगभग सभी स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी जगह बनाने में कामयाब रहे। शमी की वापसी हुई, लेकिन मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
टीम के ऐलान के बाद से ही क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 को सामने रख रहे हैं, जिसमें भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर ने भी टीम का चयन किया है। संजय ने टीम इंडिया की जो प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 चुनी है उसमें उन्होंने 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले मैच से मोहम्मद शमी को बाहर रखा है और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में संजय बांगर ने नहीं दी शमी को जगह
स्टार स्पोर्ट्स पर फॉलो द ब्लूज प्रोग्राम के दौरान संजय बांगर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 चुनने को कहा गया। इसके बाद, उन्होंने इसमें एक हैरान करने वाला मूव रखा और मोहम्मद शमी को बाहर किया। उन्होंने अपनी टीम का चयन करते हुए कहा,
"आप तेज गेंदबाजों में से एक को हटा देते हैं। अगर अर्शदीप और बुमराह दोनों उपलब्ध हैं, तो आप शमी जैसे किसी को बाहर रख सकते हैं। इसलिए मेरे लिए, शमी स्टार्टर नहीं हैं।"
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर ने इसके बाद टीम में अक्षर पटेल को तवज्जो नहीं दी और उनके ऊपर रवींद्र जडेजा को रखा तो वहीं बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को ऋषभ पंत से आगे रखा। उन्होंने इसे लेकर कहा,
"फिर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से एक और एक रिजर्व विकेटकीपर। इसलिए इस मामले में, ऋषभ पंत बेंच पर हो सकते हैं।"
संजय बांगर के द्वारा चुनी गई भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह