वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है और पहले टेस्ट का इंतज़ार अब ख़त्म ही होने वाला है। दोनों ही टीमें 21 जुलाई से होने वाले टेस्ट से पहले मैदान में अभ्यास कर जीत के लिए खूब पसीना बहा रही हैं। भारतीय टीम के नए कोच अनिल कुंबले का सफर भी इसी सीरीज़ के साथ शुरू हुआ है और वो टीम के अभ्यास में उनका बखूबी साथ देते नज़र आ रहे हैं। भारतीय टीम इस सीरीज़ में प्रबल दावेदार दिख रही है और मेजबान को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार भी है। इन सब के बीच भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने टीम का जोश बढ़ते हुए उन्हें फेवरेट कहा है और साथ ही ये भी कहा है कि भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच के लिए बिलकुल तैयार है। बांगर के मुताबिक पिच चाहे धीमी हो या तेज़ खिलाड़ियों को परिस्थिति के हिसाब से खेलना बखूबी आता है। एक अंग्रेज़ी अख़बार से बात करते हुए बांगर ने कहा “हमें पिच पर कुछ घांस देखने को मिली है और इससे हमें कोई भी ताजुब नहीं होगा अगर मैच के दिन भी पिच पर घांस दिखे। बस ये देखना बाकी रहेगा कि मैच के दिन घांस कितनी मात्र में रहती है। हमारे ज़ेहन में ये भी बात है कि हमें ऐसी भी विकेट मिल सकती है जिसपर घांस तो हो पर जैसे जैसे मैच आगे जाए विकेट धीमा होता चला जाए। इसलिए हमने इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए अभ्यास किया है”। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नए कोच अनिल कुंबले का ये पहला सफर है। हालांकि कोच के चुनाव की वजह से टीम मैदान पर कुछ वक़्त तक ध्यान नहीं लगा पाई थी पर अब कुंबले के आ जाने से सब ठीक हो गया है। अब बस ये देखना बाकी है कि भारतीय टीम यहां कैसा प्रदर्शन करती है। “हमने हर अलग अलग परिस्थिति के अनुसार अभ्यास किया है और हमारी टीम बॉंडिंग भी काफी अच्छी है। हमने हर एंगल पर मेहनत कि है और उम्मीद है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी”: संजय बांगर भारत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पिछली दो टेस्ट मैच सीरीज़ जीती है और कोहली की नज़र इस तीसरी सीरीज़ की जीत पर होगी। वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट एंटीगुआ में 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।