संजय बांगर ने दिए संकेत, इंदौर टेस्ट में मिल सकता है गौतम गंभीर को मौका

केएल राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में गौतम गंभीर को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने विश्वास जताया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट में गौतम गंभीर को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। बांगर ने कहा, 'गौतम गंभीर एक गुणी खिलाड़ी हैं। टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने अपनी राज्य टीम और आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। और जब उन्हें दिलीप ट्रॉफी में मौका मिला तो उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की और गुलाबी गेंद से खेले गए इस टूर्नामेंट में वह सर्वश्रेष्ठ रन स्कोररों में से एक रहे। उन्होंने हर मायने में अपने आप को साबित किया।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टेस्ट से पूर्व गौतम गंभीर को चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल सका क्योंकि शिखर धवन से ओपनिंग कराई गई। बांगर ने कहा, 'मेरे ख्याल से गलत समय पर केएल राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से गौतम गंभीर की जगह पक्की हुई है। स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी बेहतर है। हमें भारत में जितने मैच खेलना है उसे देखते हुए गंभीर शीर्ष क्रम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।' बांगर ने कप्तान विराट कोहली के शुरुआती दो टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेलने के बारे में भी अपनी राय व्यक्त नहीं की। उन्होंने इस मामले को टाल दिया। बांगर ने कहा कि भारतीय टीम ने भले ही सीरीज जीत ली हो, लेकिन तीसरे टेस्ट में भी उसका मकसद सिर्फ जीत दर्ज करना है। उन्होंने कहा, 'चाहे कोई भी जगह हो, हमारा सिर्फ एक ही मकसद है 'जीत'।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होगा और ऐसा प्रतीत होता है कि गंभीर आखिरकार दो साल के बाद दोबारा भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।