IPL के प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे 12 खिलाड़ी...आरसीबी के कोच ने बताई चौंकाने वाली वजह

संजय बांगर ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
संजय बांगर ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल 2023 (IPL) के आगामी सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर टीम इंडिया (India Cricket Team) के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस नियम के लागू होने से ये होगा कि दोनों ही टीमों के 12-12 खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

दरअसल आईपीएल 2023 के दौरान कई नए नियम लागू होंगे। टॉस के समय टीम के कप्तान दो प्लेइंग XI की शीट लेकर जायेंगे और टॉस के फैसले के बाद अपनी अंतिम ग्यारह का चयन कर सकेंगे। आईपीएल की टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अनुसार अपनी अंतिम ग्यारह चुनने का अधिकार रखेंगी। इसके साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर का भी नियम रहेगा।

'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के मुताबिक आईपीएल के किसी मुकाबले में भाग ले रही दोनों ही टीमों को पहली गेंद फेंके जाने से पहले प्लेइंग इलेवन के अलावा चार-चार सब्स्टीट्यूट प्लेयर का का नाम भी देना होगा। दोनों टीमें की तरफ से इन्हीं चार प्लेयर्स में किसी एक को पारी के 14वें ओवर की समाप्ति से पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है। हालांकि विदेशी खिलाड़ियों पर ये नियम तब ही लागू होगा जब पहले से प्लेइंग 11 में 4 से कम विदेशी प्लेयर होंगे।

अब 12-12 खिलाड़ियों के साथ सभी टीमें खेलेंगी - संजय बांगर

संजय बांगर के मुताबिक इस नियम से ये होगा कि दोनों ही टीमें 12-12 प्लेयर्स के साथ खेलेंगी। उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज में कहा,

अब ये होगा कि 12-12 खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ होंगे। क्योंकि ज्यादातर टीमें यही चाहेंगी कि उनके स्पेशलिस्ट खिलाड़ी बैटिंग या बॉलिंग के स्लॉट में उपलब्ध रहें। इसी वजह से प्लेयर्स को दोनों ही डिपार्टमेंट में योगदान देने में मुश्किल आ सकती है। खासकर सातवें नंबर के बल्लेबाज का शायद ज्यादा उपयोग ही ना हो क्योंकि उनकी जगह इम्पैक्ट बैटर या बॉलर आ सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment