IND vs AUS : "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करने के लिए बेताब होंगे रोहित शर्मा" - दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

नागपुर में नेट सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
नागपुर में नेट सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

इसी महीनें कुछ ही दिनों के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) खेली जाएगी। 9 फरवरी से शुरू होने वाली इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर खास नजरें होंगी, जहां ना केवल उनकी कप्तानी बल्कि उनकी बल्लेबाजी पर भी सभी की नजरें होंगी।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से ज्यादातर समय दूर ही रहे थे। ऐसे में वो एक लंबे वक्त के बाद टेस्ट फॉर्मेट में उतरने जा रहे हैं, जहां उनकी बल्लेबाजी से हर किसी को उम्मीद है। खुद कप्तान रोहित शर्मा भी अपने लिए इस सीरीज को बेहतरीन बनाने की कोशिश करेंगे।

2022 में भारतीय टीम का तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनने के बावजूद, रोहित शर्मा ने अभी तक महज दो टेस्ट मैचों में ही कप्तानी की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बड़ी बात कही है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच ने हिटमैन के बारे में अपनी राय रखी, जिसमें उन्होंने माना कि भारत के कप्तान खुद भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

रोहित शर्मा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे

संजय बांगर ने कहा,

यह सीरीज रोहित के लिए पूरी तरह से बहुत बड़ी सीरीज होगी। क्योंकि जब भी वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, दुर्भाग्य से, इंजरी ने उन्हें 2015 से 2018 तक कई टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया। 2018 में, जब वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्हें एक टेस्ट में चूकना पड़ा, क्योंकि वह निजी कारणों से अपने परिवार के साथ रहने के लिए घर वापस आना चाहता थे।

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा,

उन्होंने पहले ही अपने दिमाग में एक ओपनर बल्लेबाज के रूप में टेस्ट मैच क्रिकेट में इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी की चुनौती पर जीत हासिल कर ली है। भारत में इंग्लैंड के खिलाफ, हमने देखा कि उनकी कितनी शानदार सीरीज थी। इसलिए वह स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने को अपनी लिस्ट में टॉप पर रखेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now