Sanjay Bangar son Aryan becomes Anaya: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के बेटे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। संजय के बेटे आर्यन को लेकर एक दिलचस्प बात का पता चली है, जिसमें उनका बेटे के हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस पूर्व क्रिकेटर का बेटा अब लड़का से लड़की बन चुका है और उसने अपना नाम आर्यन से अनाया कर लिया है। बता दें कि आर्यन बांगर भी अपने पिता की तरह क्रिकेटर हैं।अनाया बनकर खुश है आर्यनआर्यन अब लड़की में ट्रांसफॉर्म होकर, मतलब आर्यन से अनाया बनकर खुश हैं। आर्यन उर्फ अनाया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसे बाद में हटा लिया गया। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि पिछले 10 महीने में उनकी जर्नी काफी अलग रही है। वह हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के फेज से गुजर रहे थे। आर्यन का कहना है कि वह अनाया बनकर खुश हैं, उन्हें एक नया नाम और नई पहचान मिली है। अब वह आर्यन नहीं, बल्कि अनाया के नाम से जाने जाएंगे। बता दें कि आर्यन फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं। View this post on Instagram Instagram Postसंजय बांगर ने क्रिकेट में दिया है उल्लेखनीय योगदान आपको बता दें कि, अनाया के पिता संजय बांगर काफी समय टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक कोचिंग के मामले में कार्यरत रहे। संजय 2014 से 2019 तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। बांगर ने आईपीएल 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य कोच के रूप में काम किया। फिर आईपीएल 2023 सीजन के लिए पंजाब किंग्स के साथ संजय बांगर ने क्रिकेट डेवलपमेंट के प्रमुख के रूप में काम किया।क्या होता है हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन का मतलब है, शरीर में हार्मोन की मात्रा में बदलाव होना। हार्मोन, शरीर के रासायनिक संदेशवाहक होते हैं। ये ग्रंथियां अंतःस्रावी तंत्र में बनाती हैं और रक्तप्रवाह के ज़रिए शरीर के अंगों तक पहुंचते हैं। हार्मोन मैसेज देते हैं कि अंगों को क्या करना है और कब करना है। View this post on Instagram Instagram Post