भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। बीसीसीआई ने पूर्व घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी अभय शर्मा को इस दौरे पर टीम का फील्डिंग कोच बनाए रखा है। यह दोनों टीम के नए मुख्य कोच अनिल कुंबले का साथ देंगे। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने एक बयान में कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले से चर्चा करने के बाद बीसीसीआई ने संजय बांगर (बल्लेबाजी कोच) और अभय शर्मा (फील्डिंग कोच) को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है।" बीसीसीआई ने गुरुवार को कुंबले को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor