भारतीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को हाल फ़िलहाल में टी20 फॉर्मेट को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। एमएस धोनी की आलोचना करने वालों में एक और पूर्व भारतीय ख़िलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर का नाम जुड़ गया गया है। उन्होंन सीमित ओवरों की क्रिकेट में धोनी के टीम में स्थान और किरदार को लेकर सवाल खड़े किये हैं। हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में धोनी की धीमी बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जिसको लेकर बहुत से दिग्गज खिलाड़ियों ने उनके टी20 टीम में होने पर सवाल खड़े किये थे। संजय मांजरेकर ने भी टी20 फॉर्मेट में धोनी के स्थान को लेकर कहा कि धोनी अब पहले जैसे खेल बदलने वाले ख़िलाड़ी नहीं रहे हैं। पहले वह 1 ओवर में 4 छक्के लगा सकते थे लेकिन अब वह केवल एक ही छक्का लगा पाते हैं। वह अपने किरदार को न समझते हुए, दूसरे खिलाड़ियों पर जीत का भरोसा करते हैं। अगर धोनी के स्थान पर किसी युवा ख़िलाड़ी को मौका दिया जाए जो टी20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके, तो यह टीम के लिए भी सही रहेगा। धोनी के स्थान को लेकर हमें पुर्नविचार करना चाहिए और खेल की भावना से इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए। एमएस धोनी ने साल 2017 की शुरुआत में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद वह टीम में एक दिग्गज और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। वनडे में धोनी का प्रदर्शन अच्छा रहा, तो टी20 फॉर्मेट में वह पिछले एक साल से टीम के लिए एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज की भूमिका निभाने में असफल रहे हैं। धोनी के स्थान को लेकर सवाल करने वाले दिग्गज खिलाड़ियों को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि धोनी भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं और टीम को उनकी जरूरत है।