पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आईपीएल (IPL) में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दीपक हूडा (Deepak Hooda) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दीपक हूडा जैसे प्लेयर की इंडियन टीम को टी20 वर्ल्ड कप में सख्त जरूरत है। मांजरेकर के मुताबिक हूडा ऐसे प्लेयर हैं जो निचले क्रम में आकर गेम को फिनिश कर सकते हैं और वो काफी शानदार बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
दीपक हूडा का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा था। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए काफी रन बनाए थे। उन्होंने कुल मिलाकर 451 रन बनाए थे। इसीलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनका चयन टीम में किया गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
दीपक हूडा जैसे बल्लेबाज की टीम को जरूरत है - संजय मांजरेकर
दीपक हूडा का चयन आयरलैंड सीरीज के लिए भी टीम में किया गया है। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो फिर वो जरूर वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। संजय मांजरेकर ने उनको लेकर कहा,
मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आयरलैंड सीरीज के दौरान दीपक हूडा को खेलने का मौका मिलेगा। क्योंकि आईपीएल में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस देखने को मिला था। वो काफी लंबे समय से खेल रहे हैं और आपको पता है कि उनके अंदर कितनी क्षमता है। आपको हमेशा एक ऐसे प्लेयर की जरूरत होती है जो पूरी पारी को कमांड कर सके और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा सके। ड्राई पिचों पर दीपक हूडा काफी शानदार परफॉर्मेंस कर सकते हैं। निचले क्रम में भारतीय टीम को उनके जैसे बल्लेबाज की सख्त जरूरत है। हूडा ने आईपीएल में बेहतरीन काम किया है और उनके ऊपर जरूर भरोसा जताया जा सकता है। उन्हें आयरलैंड सीरीज में लंबा मौका मिलना चाहिए।