रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में किस पोजिशन पर करेंगे बैटिंग? पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

India vs Australia 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच जारी है। इस सीरीज के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की सफलता के बाद अब दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं, तो वो किस नंबर पर खेलेंगे, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी की पार्टनरशिप की थी, ऐसे में अब एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जोड़ी से छेड़छाड़ होगी या फिर रोहित शर्मा टीम के लिए बलिदान देंगे और खुद को नीचे ले जाएंगे। इसे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बात की।

रोहित शर्मा शर्मा एडिलेड में किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी?

रोहित शर्मा तो वापसी कर रहे हैं, लेकिन वो कहां खेलेंगे, इसको लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। लेकिन संजय मांजरेकर का मानना है कि हिटमैन राहुल-यशस्वी की जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और खुद नीचे खेल सकते हैं। मांजरेकर का मानना है कि प्रैक्टिस मैच में रोहित ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर इसके संकेत भी दे दिए हैं।

मांजरेकर ने कहा, - रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा कि,

"मेरे लिए, यह एक स्पष्ट संकेत है। यह जितना स्पष्ट हो सकता है, उतना ही स्पष्ट है। ठीक वैसे ही जैसे हम सभी सोच रहे थे और सोच रहे थे कि क्या पिछले मैच की सफल ओपनिंग जोड़ी को खत्म किया जाएगा, क्योंकि यह इतना महत्वपूर्ण योगदान था। तो हाँ, बहुत स्पष्ट संकेत है।“

"केएल राहुल और यशस्वी की जोड़ी से नहीं करेंगे छेड़छाड़"

उन्होंने आगे कहा कि,

"यह बहुत मायने रखता है। जरा सोचिए, ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग विकेट के लिए पहली बार 200 रन की साझेदारी। और हमने इसका नतीजा भी देखा। मुझे शक है कि यह टीम मैनेजमेंट जो वास्तव में क्रिकेट फैक्ट्स और मौजूदा फॉर्म के बारे में सोच रहा है, अश्विन और जडेजा की जगह वॉशी (सुंदर) जैसे किसी खिलाड़ी को चुन रहा है, फिर से मौजूदा सीनियर खिलाड़ी को टॉप पर रखेगा। "
"आप बेसिक्स और मौजूदा रियलिटी के हिसाब से चलते हैं। रोहित शर्मा ऐसे शख्स हैं जो खुद को कप्तान के रूप में स्वेच्छा से पेश करेंगे, इसलिए मुझे लगता है कि यह सही कदम है। उस दूसरी पारी में आपने जो हासिल किया है, उसका पूरा फायदा उठाएँ।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications