टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मांजरेकर ने यशस्वी जायसवाल की काफी तारीफ की और कहा कि अपने अटैकिंग एप्रोच की वजह से वो काफी जबरदस्त साबित हो रहे हैं। मांजरेकर के मुताबिक जिस तरह का प्रदर्शन रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में किया था, उसी तरह का परफॉर्मेंस यशस्वी जायसवाल भी टी20 मुकाबलों में कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल की अगर बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान लगभग हर एक मैच में टीम इंडिया को धुआंधार शुरुआत दी। जायसवाल ने जबसे भारतीय टीम के लिए खेलना शुरु किया है, वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है। हालांकि शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों से उन्हें कड़ी चुनौती मिल रही है।
यशस्वी जायसवाल काफी अटैकिंग एप्रोच के साथ खेलते हैं - संजय मांजरेकर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
भारत एक और टी20 टीम बना सकता है जो इंटरनेशनल टीमों के खिलाफ मुकाबला कर सकती है। आईपीएल की वजह से ही ये सब संभव हुआ है। अगर इंडिया अपने एप्रोच में बदलाव लाना चाहती है तो इसके लिए यशस्वी जायसवाल सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। रोहित शर्मा ने जो काम 2023 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए किया था, यशस्वी जायसवाल वो काम टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे, ताकि वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें। ओपनिंग के लिए कई सारे खिलाड़ी इस वक्त रेस में हैं और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा।