भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे गेंदबाजों की काफी आलोचना हुई थी, जिन्होंने काफी ज्यादा रन दिए थे। हालांकि पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शार्दुल ठाकुर का बचाव किया है और कहा है कि हर एक चीज के लिए सिर्फ शार्दुल ठाकुर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
भारतीय टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही थी। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ काफी रन पड़े थे। खासकर शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और ये गेंदबाज बिल्कुल भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
पहले टेस्ट मैच में सबकी गेंदबाजी खराब रही थी - संजय मांजरेकर
खराब प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर को दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया था और उनकी जगह मुकेश कुमार को खिलाया गया, जिन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। एक्स पर संजय मांजरेकर से पूछा गया कि क्या मुकेश कुमार को पहले मैच में भी शार्दुल ठाकुर की जगह खेलना चाहिए था तो इस पर मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा,
मैं समझ सकता हूं कि इंडियन टीम क्यों चाहती थी कि उनकी बैटिंग में गहराई हो, क्योंकि पहले, तीसरे और पांचवें नंबर पर नए बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे। मुझे नहीं लगता है कि हर एक चीज के लिए शार्दुल ठाकुर को जिम्मेदार ठहराना सही है। मेरे हिसाब से भारत ने ओवरऑल उस पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी और इसी वजह से वो टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए। अब मुझे नहीं लगता है कि शार्दुल को अगले कुछ टेस्ट मैचों में खिलाया जाएगा, क्योंकि टीम उनकी गेंदबाजी को देखेगी, ना कि उनकी बल्लेबाजी को।