भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है और कहा है कि रोहित शर्मा काफी सिक्योर कप्तान हैं और खिलाड़ी उनके साथ काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप का टाइटल जीता है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है।
रोहित शर्मा काफी सिक्योर हैं - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
खिलाड़ी जो हैं वो रोहित शर्मा के साथ काफी कंफर्टेबल महसूस कर रहे हैं। कप्तान और प्लेयर के तौर पर वो रोहित शर्मा की काफी इज्जत भी करते हैं लेकिन ये बहुत ज्यादा फॉर्मल नहीं होगा। रोहित शर्मा की सबसे अच्छी चीज ये है कि वो काफी सेक्योर हैं। आपको कभी ऐसा नहीं लगेगा कि वो अपनी कोई इमेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बहुत कम ही ऐसे सेलिब्रेटी हैं जो इतने सिक्योर हैं और रोहित शर्मा उनमें से एक हैं।
इससे पहले गौतम गंभीर ने भी रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था,
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को लेकर कभी कोई संदेह ही नहीं था। उन्होंने 5 आईपीएल टाइटल कप्तान के तौर पर जीते हैं और कई सारे लोग हैं जो एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने एशिया कप में ना केवल कप्तान बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। इसके अलावा टूर्नामेंट में उनके कप्तानी की भी काफी तारीफ हुई थी।