Sanjay Manjrekar slams Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के बगैर ही मैदान में उतरी है। रोहित को लेकर बताया गया कि उन्होंने आराम करने का फैसला किया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया गया है। वहीं टॉस के दौरान रवि शास्त्री ने इस बारे में जसप्रीत बुमराह से ज्यादा सवाल नहीं किए, इस चीज को लेकर संजय मांजरेकर खुश नहीं नजर आए।
संजय मांजरेकर ने हैरानी जताई कि रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी के बाहर होने को लेकर बहुत कम बात की। मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा,
"रवि शास्त्री की ओर से बहुत रहस्यमयी। मैं हैरान था। मैं भारतीय क्रिकेट में इस तरह की सीक्रेट बातें नहीं समझ पाता। भारतीय क्रिकेट के कल्चर के साथ यही समस्या है। हम अपने ऑपरेशन में बस सीक्रेट रहते हैं। रोहित शर्मा ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 62 टेस्ट मैच खेले हैं।"
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
"हमें उन फैंस के साथ शेयर करना होगा जिन्होंने क्रिकेट को भारत का महान खेल बनाया है। जब वे बुमराह को बाहर आते हुए देखते हैं, तो उनके दिमाग में पहला विचार यह आता है कि रोहित शर्मा को क्या हुआ? क्या उन्होंने बाहर होने का विकल्प चुना है? क्या उन्हें बाहर कर दिया गया है? मुझे आश्चर्य हुआ कि टॉस के समय उनसे यह नहीं पूछा गया। मैंने कई बार टॉस किया है। उनसे यह पूछने के बाद कि आप क्या कर रहे हैं, यह पहला सवाल होता?"
इसके बाद इस दिग्गज कमेंटेटर ने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि उन्होंने आराम करने का फैसला किया है। क्या फैंस इसे स्वीकार करेंगे? यह वह खिलाड़ी है जो पहले टेस्ट में नहीं खेला था, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था। अगर किसी को आराम की जरूरत है तो वह कप्तान है जो यह टेस्ट खेल रहा है। यही वह इश्यू है जो मुझे भारतीय क्रिकेट कल्चर से है। हमारे पास कुछ शानदार क्रिकेटर हैं और फैंस उनका जुनूनी रूप से फॉलो करते हैं। हम उन्हें कुछ अहम मामलों के बारे में इस बेहद रहस्यमय और सीक्रेट ऑपरेशन के जरिए उतने फैक्ट्स नहीं देते जितने वे हकदार हैं।"
"रोहित सर्वकालिक महान खिलाड़ी नहीं हैं कि उनके बाहर होने को रहस्यमयी रखा जाए। मैं समझ सकता हूं अगर यह विराट कोहली होते। लेकिन रोहित ने 60 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें एक विदेशी शतक और सिर्फ 40 की औसत है। मुझे समझ नहीं आता कि इसे इतना रहस्मयी क्यों बना दिया गया।
Edited by Prashant Kumar