World Cup 2023 के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी भारत की टीम, जानिए किन-किन खिलाड़ियों को किया शामिल

India v Australia - 3rd ODI
भारतीय टीम विकेट सेलिब्रेट करते हुए

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और उससे पहले कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स अपने-अपने हिसाब से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी भारत की टीम का चयन किया है और उन्होंने अपनी इस टीम में युजवेंद्र चहल को भी जगह दी है जिन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है, ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सभी टीमों को 5 सितंबर तक वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर देना होगा।

भारत की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन एशिया कप के लिए जो टीम सेलेक्ट की गई है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप में किस तरह की टीम होगी। एशिया कप की टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है और शार्दुल ठाकुर को सेलेक्ट किया गया है। हालांकि संजय मांजरेकर ने जब अपनी वर्ल्ड कप टीम का चयन किया तो उसमें उन्होंने चहल को जगह दी है और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी उन्होंने टीम में शामिल नहीं किया है। इसकी बजाय अर्शदीप सिंह को उन्होंने तरजीह दिया है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजय मांजरेकर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now