CWC 2023: ‘मुझे ये रोहित शर्मा पसंद’, हिटमैन की तारीफ में भारतीय दिग्गज ने कही बड़ी बात 

India Cricket WCup
रोहित शर्मा का आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज सभी को रास आ रहा है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार सफर जारी है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारतीय टीम के जीत के सिलसिले में कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अहम योगदान रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले को छोड़कर रोहित ने सभी मुकाबलों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की है और भारत के लिए अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया है। उनके इसी अंदाज को लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये वाला रोहित शर्मा पसंद आ रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, "न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान यह बात हो रही थी कि कीवी टीम के तेज गेंदबाज भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी टीम भारतीय सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 63 रन बना लिए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 274 रनों के चेज में तेज शुरुआत दिलाई। जब पहले 10 ओवर में 70 रन बन जाते हैं तो ये आने वाले बल्लेबाजों के लिए काफी आसान होता है। सभी लोग ट्रेंट बोल्ट की स्विंग की बात कर रहे थे और कह रहे थे कि लोकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।"

भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, "मुझे ये रोहित शर्मा पसंद है क्योंकि भारतीय टीम जीत रही है और मजबूती से जीत रही है। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए थे लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना ठोस नहीं दिखा था। हां अभी वह 40 रन बना रहे हैं लेकिन एक अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार करने के बाद आउट हो रहे हैं।"

आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। रोहित की कमाल की बल्लेबाजी को देखते हुए फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले मैचों में भी उनका बल्ला जमकर बोले और भारत को खिताबी जीत दिलाये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now