अक्षर पटेल (Axar Patel) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक अक्षर पटेल स्पिनर तो अच्छे थे लेकिन इस धुआंधार पारी के बाद अब उनकी बल्लेबाजी भी बेहतर हो सकती है। मांजरेकर ने कहा कि अब अक्षर पटेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं।
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेटों से हरा दिया और इस मैच के हीरो अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी। उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी।
अक्षर पटेल को इस तरह के पारी की काफी जरूरत थी - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक अक्षर पटेल को इस पारी से काफी फायदा हो सकता है। उन्हें इसकी जरूरत थी और अब वो एक बेहतरीन ऑलराउंर बन सकते हैं। मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा,
इंटरनेशनल स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल ने जिस तरह का ग्रोथ किया वो काफी शानदार था। बस उन्हें केवल बल्लेबाजी में थोड़ा बूस्ट करने की जरूरत थी। उम्मीद करता हूं कि बल्ले के साथ ये गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस वो काम बखूबी करेगा।
आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। वो भारत की तरफ से सफल रन चेज में सातवें या उससे नीचे के नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एम एस धोनी के नाम था जिन्होंने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 छक्के जड़े थे। यूसुफ पठान ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी दो बार की थी। उन्होंने 2011 में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।