न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज़ अहमद में से किसे मिलेगा मौका? दिग्गज ने बताई अपनी पसंद 

संजय मांजरेकर ने दोनों ऑलराउंडर्स को लेकर अहम बातें कही
संजय मांजरेकर ने दोनों ऑलराउंडर्स को लेकर अहम बातें कही

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज (IND vs NZ) की शुरुआत आज से हैदराबाद में हो रही है। सीरीज के पहले मुकाबले से पूर्व टीम कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि वह पहले मुकाबले में ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) को खिलाना चाहेंगे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके बजाय वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) खेलेंगे।

भारतीय टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका अक्षर पटेल निभा रहे थे लेकिन वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में टीम के पास शाहबाज़ अहमद और वॉशिंगटन सुंदर का ही विकल्प मौजूद है। ये दोनों खिलाड़ी पहले भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' में बातचीत के दौरान मांजरेकर से शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को भारत की XI में संभावित स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुनने के लिए कहा गया। इसके जवाब में, उन्होंने कहा :

यह देखते हुए कि शीर्ष पांच या छह में उनके पास डेवोन कॉनवे और टॉम लाथम होंगे, एक ऑफ स्पिनर को खिलाने की टेन्डेन्सी है और मुझे लगता है कि वॉशिंगटन सुंदर खेलेंगे। इसके अलावा भारत बल्लेबाजी की गहराई के बारे में थोड़ा चिंतित है और वाशी ने न्यूजीलैंड में एक शानदार अर्धशतक बनाया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी तीस रन बनाए। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह खेलेंगे लेकिन मुझे शाहबाज अहमद पसंद हैं।

शाहबाज़ के शानदार घरेलू रिकॉर्ड के बावजूद सुंदर खेलेंगे - संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज को लगता है कि घरेलू क्रिकेट में बंगाल के शाहबाज़ अहमद के बजाय शानदार ऑलराउंड के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर ही खेलेंगे। उन्होंने कहा,

यदि आप उनके रिकॉर्ड को देखें, तो यह खिलाड़ी अविश्वसनीय है, प्रथम श्रेणी औसत 40 है, लिस्ट-ए औसत 40 है। इसलिए वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे मैं पसंद करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि वाशी को ही मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar