ग्रेग चैपल (Greg Chappell) जब भारतीय टीम (Indian Team) के कोच थे तब कई सीनियर खिलाड़ी उनकी कोचिंग स्टाइल से नाखुश थे और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ तो उनकी बड़ी तकरार हुई थी। चैपल 2005 से 2007 के बीच भारतीय टीम के कोच रहे और विवादों में भी रहे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने एक घटना का जिक्र किया है जिसमें चैपल ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को चेतावनी दी थी।
मांजरेकर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा "चैपल ने एक हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में लक्ष्मण को फटकारा था। लक्ष्मण किसी सब्सटीट्यूट को स्लिप में खड़ा करके मैदान से बाहर आ गए थे और वहां उस फील्डर ने कैच छोड़ दिया। इसके बाद चैपल को गुस्सा आया और लक्ष्मण को उन्होंने कहा कि जब तक जान जाने जैसा कोई खतरा नहीं हो, मैदान से बाहर मत आना।"
संजय मांजरेकर का पूरा बयान
मांजरेकर ने कहा "मैच के दौरान चैपल कुछ अन्य खिलाड़ियों को अभ्यास करवाकर आ रहे थे तभी मैदान पर कैच छूटा और उन्होंने देखा कि यह सब्सटीट्यूट है तो मैदान से बाहर कौन आया है। ड्रेसिंग रूप में लक्ष्मण कॉफ़ी पी रहे थे, तो उन्होंने आने का कारण पूछा। लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें चोट लगी है इसलिए बर्फ लगाने के मैं आया हूँ। इस पर चैपल को गुस्सा आया और उन्होंने लक्ष्मण को कहा कि इससे जान तो नहीं जा रही थी? जान जाने जैसा कुछ न हो तब तक मैदान से बाहर मत आया। लक्ष्मण उन्हें देखते रहे कि यह क्या हो रहा है।"
गौरतलब है कि ग्रेग चैपल को सख्ती के लिए जाना जाता था। कुछ प्रयोग भी उन्होंने भारतीय टीम के साथ किये लेकिन सौरव गांगुली की उनके साथ नहीं बनी। सौरव गांगुली और चैपल के साथ तीखी तकरार हुई और बाद में दादा को भी कप्तानी से हटा दिया गया। चैपल को भी आगे कोच नहीं बनाया गया।