Sanjiv Goenka want to borrow these players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका काफी चतुर बिजनेसमैन हैं। IPL में भी उन्होंने अपनी चतुराई का हर सीजन में नमूना पेश किया है। जब उनकी टीम इस लीग का हिस्सा बनी थी तो पहले सीजन में उन्होंने केएल राहुल को कप्तान के रूप में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। राहुल की कप्तानी में लगातार दो सीजन टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। हालांकि, जैसे ही टीम का प्रदर्शन खराब हुआ उन्होंने तुरंत ही राहुल की जगह किसी और को लाने का प्लान बना लिया। अब उन्होंने उन चार खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है जिन्हें वह दूसरी टीमों से उधार लेना चाहते हैं।राज समानी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए गोयनका ने उन चार खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया जिन्हें वह उधार लेकर अपनी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। ये सभी खिलाड़ी भारतीय ही हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यशस्वी जयसवाल या रियान पराग में से किसी एक को भी वह अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे। सोशल मीडिया पर उनका यह जवाब काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।ऋषभ पंत के लिए लगाया था पूरा जोरIPL 2025 की नीलामी में गोयनका ने ऋषभ पंत को लीग इतिहास की सबसे बड़ी राशि देकर खरीदा था। दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को दोबारा खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन गोयनका ने जो आखरी बोली लगाई वह इतनी बड़ी थी कि दिल्ली ने उसे मैच करने की हिम्मत नहीं दिखाई। पंत को लाने के लिए ऐसा लगा कि गोयनका पहले से ही तैयार बैठे थे। उम्मीद के मुताबिक पंत को ही आगामी सीजन के लिए LSG का कप्तान भी बनाया गया है। गोयनका ने पंत को कप्तान बनाने के साथ ही कुछ बड़े बयान भी दिए थे। उन्होंने यह कहा था कि भले ही आज के समय में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को ही IPL का महान कप्तान माना जाता है, लेकिन अगले 10 सालों के बाद ऋषभ पंत भी इसी लिस्ट का हिस्सा होंगे।